Union Finance Minister Arun Jaitley condemned the tragic train accident in Choura Bazar near Amritsar took place on Friday evening and said “An unfortunate tragedy has taken place.
पंजाब के अमृतसर में विजयादशमी के मौके पर हुए भीषण ट्रेन हादसे पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन हादसा टाला जा सकता था. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद सभी एजेंसियां राहत के काम में लगी हुई हैं. जेटली ने कहा कि उन्होंने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से बात की है. वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं...
#AmritsarTrainAccident #ArunJaitley